19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के पांच युवाओं को सीएम हेमंत ने किया सम्मानित, जानें क्यों

गढ़वा जिला के सर्वश्रेष्ठ पांच आइटी सेल कार्यकर्ताओं को सीएम हेमंत किया सम्मानित

गढ़वा. रांची स्थित सोहराई भवन में झामुमो आइटी सेल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. बैठक में उन्होंने सरकार के एक साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि सभी जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की गयी है.

शहीद वीर पोटो हो खेल विकास योजना सहित युवाओं के हित में चलाये जा रहे कार्यों से युवाओं को रू-ब-रू कराया. श्री सोरेन ने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ हम चुनाव लड़े थे, कोरोना के कारण वह प्रभावित हुआ. लेकिन इस वर्ष युवाओं से किये हुए वादों को पूरा करने का काम करेंगे.

बैठक के उपरांत गढ़वा जिला के सर्वश्रेष्ठ पांच आइटी सेल कार्यकर्ताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा युवाओं को कहा कि तकनीकी व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने क्षेत्र में पार्टी के विचार, सिद्धांत व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. सम्मानित होने वालों में जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, नगर कमेटी सचिव प्रियम सिंह, उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप गुप्ता एवं सद्दाम हुसैन का नाम शामिल है़

Posted By : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें