Loading election data...

खरौंधी प्रखंड कार्यालय में आठ बजे होगा झंडोत्तोलन

खरौंधी प्रखंड कार्यालय में आठ बजे होगा झंडोत्तोलन

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:53 PM

प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर प्रमुख आभा रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रखंड कार्यालय पर आठ बजे झंडोत्तोलन करना तय हुआ. वही मवि खरौंधी में 8:30 बजे, उवि खरौंधी में 8:45 बजे, पंचायत भवन पर 9:00 बजे, तहसील भवन पर 9:10 बजे, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरौंधी पर 9:25 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र खरौंधी पर 9:45 बजे, डाकघर खरौंधी में 9:55बजे, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 10:10 बजे, खरौंधी थाना भवन पर 10:25 बजे और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 11:00 बजे झंडोत्तोलन होगा. बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है. इसे सभी लोग मिलकर मनायें. उन्होंने कहा कि हम सब झंडोतोलन कर उन शहीदों को याद करते हैं, जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी जान की आहूति दी है.

उपस्थित लोग : मौक पर उप प्रमुख देवदत प्रसाद, बसंत कुमार यादव, एसआइ प्रमोद कुमार महतो, सीआई मोजोब खां, वार्डन लक्ष्मी कुमारी, अरुण सिंह, इंदल पासवान, उमेश कुमार, बीपीएम नवीन कुमार, बिनोद पासवान, सीताराम यादव, उदय प्रताप व रेणु बैजंती खलखो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version