Loading election data...

कोहरा व सर्द हवाओं से प्रभावित होने लगी है लोगों की दिनचर्या

कोहरा व सर्द हवाओं से प्रभावित होने लगी है लोगों की दिनचर्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:54 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा जिले में ठंड दस्तक दे चुका है. जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. इस समय गढ़वा शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच चुका है. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री से ऊपर नहीं जा रहा है. ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह में ठंडी हवा के साथ कोहरा का असर दिख रहा है. इसका असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ चुका है. दिन छोटा होने एवं शाम होते ही ठंड का प्रभाव शुरू हो जाने से लोग अपने कार्य को जल्द समेट कर घर पहुंचने का प्रयास करते हैँ. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इन दिनों जिनके यहां विवाह समारोह है, उनको ठंड बढ़ जाने से ज्यादा परेशानी हो रही है. दरअसल एक-दो दिनों से दिन में ठंडी हवा भी चलने से लोगों को ठंड का ज्यादा अहसास होने लगा है. तेजी से बढ़ेगा ठंड, कोहरा का भी असर रहेगा : डॉ अशोक कुमार कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की के आसार हैं. वर्तमान में दिन का अधिकतम तापक्रम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास एवं रात में न्यूनतम तापक्रम 12-13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो अगले 15 दिनों तक रहेगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर में तापक्रम और घटने का पूर्वानुमान है. अलनीनो का दो वर्ष का काल खत्म होने के बाद अब लानीना चल रहा है. इसमें अच्छी सर्दी के साथ-साथ लंबी सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया जा सकता है. डॉ कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं की सक्रियता और गिरते तापमान के कारण ठंड तेजी से बढ़ेगी. इस दौरान कोहरा और सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरे का असर ज्यादा होगा. सुबह के समय छिछला और मध्यम कोहरा आम हो सकता है. वहीं दिसंबर माह से ठंड भी बढ़ेगी. प्रधान कृषि वैज्ञानिक ने लोगों को कोहरे में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version