भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें : डीसी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:42 PM

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से अनिवार्य सेवा के सभी नोडल पदाधिकारी से पोस्टल बैलेट के विषय पर चर्चा करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं एवं पोस्टल बैलेट से मतदान संबंधी तैयारियों की जानकारी ली गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन कराते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान सुनिश्चित करना है. बैठक में पोस्ट ऑफिस के स्तर पर प्राप्त होने वाले इपीक कार्ड को लंबित न रखने एवं संबंधित मतदाता के एड्रेस पर शत-प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बंटवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल का संचालन प्रभावी रूप से कराने का निर्देश दिया गया. वहीं मतदान के दिन संचालित होनेवाले कंट्रोल रूम के स्थान एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश दिया गया. बैठक में वेब कास्टिंग की भी चर्चा की गयी. एएमएफ के तहत मतदान केंद्रों पर पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्था की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से सुनिश्चित करने को कहा गया.

उपस्थित लोग : बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता (विद्युत) उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version