19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें : डीसी

संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें : डीसी

गढ़वा. संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधान व कार्यालय कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने का संकल्प लिया. सभी ने संविधान के प्रति भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विचार की अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली. इस अवसर पर उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को ही इसे अपनाया गया था. सरकार ने 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था. उपायुक्त ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने को कहा. उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद व जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें