खाद्य संरक्षा अधिकारी ने मारा छापा, दुकानों के शटर हुए बंद
खाद्य संरक्षा अधिकारी ने मारा छापा, दुकानों के शटर हुए बंद
श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर प्रखंड में फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने अपनी टीम के साथ बंशीधर नगर की दो और रमना की दो दुकानों से कुल पांच उत्पादों के नमूने लिये. इसकी सूचना के बाद इलाके में खाद्य पदार्थ बेचने वाले कई परचून व मिठाई की दुकान मालिकों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिये. श्री बंशीधर नगर शहर में थाना के सामने श्याम शॉपिंग सेंटर से गजक पट्टी, चचेरिया पुल के निकट मां वैष्णवी शॉपिंग से हल्दी पाउडर और गोलकी पाउडर, रमना में रवि रंजन कुमार की दुकान से बिंगो टेढ़े-मेढ़े, मां भगवती ट्रेडर्स से सेवई के सैंपल लिये गये हैं. ये सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम (रांची) भेजे जायेंगे. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दुकानों के फूड लाइसेंस की जांच की और दुकानों में रखे सामानों की एक्सपायरी डेट भी देखी. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि फूड लाइसेंस के बिना कोई भी खाद्य सामग्री की खरीद-बिक्री न करे. साथ ही एक्सपायरी सामान के रखरखाव और बिक्री की सख्त मनाही है. इस अभियान में फूड सेफ्टी कार्यालय के विवेक तिवारी, संतोष कुमार व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है