20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन समिति ने अवैध बालू ढो रहे कई ट्रैक्टर पकड़े, अवैध उत्खनन पर लगायी रोक

वन समिति ने अवैध बालू ढो रहे कई ट्रैक्टर पकड़े, अवैध उत्खनन पर लगायी रोक

गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा व बलिगढ़ गांव के अधीन वन क्षेत्रों की नदियों से इन दिनों ट्रैक्टरों से बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. इससे आक्रोशित वन समिति के साथ मिलकर ग्रामीणों ने शनिवार को जंगलों में छापेमारी की और अवैध बालू ढोने गये ट्रैक्टरों को पकड़ लिया. वन समिति क सदस्यों ने ने इन ट्रैक्टरों को बगैर बालू उठाव किये वापस लौटा दिया. इसके साथ ही वन समिति ने बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि उनके वन क्षेत्र की नदियों से बालू का अवैध उत्खनन करने में दोबारा पकड़े जाने पर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर ट्रैक्टरों को पकड़ा जायेगा. वहीं वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार रमकंडा-गोबरदाहा रोड में बघमरिया नदी व बलिगढ़ की पपरा नदी से इसी सप्ताह दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बघमरिया नदी के कानिदह घाट, पिपराही घाट व भितयाहि घाट सहित बलिगढ़ की पपरा नदी व तेतरडीह गांव की नदियों से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा था. रात-दिन अवैध बालू की ढुलाई हो रही थी. अब वन समिति ने पहल कर इसपर रोक लगा दी है. इधर ग्रामीणों की ओर से जंगलों में ट्रैक्टरों को पकड़कर वापस लौटाने की खबर मिलते ही अवैध बालू ढो रहे ट्रैक्टरों के मालिक ग्रामीणों के पास पहुंच गये. उन्होंने इस नदी क्षेत्र से बालू उठाव नहीं करने की बात कही.

बालू माफियाओं की वजह से बढ़ गयी बालू की कीमत : समिति

इस संबंध में वन समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव, सुदामा सिंह, रविंद्र गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, बाबूलाल यादव व अमृत कोरवा सहित अन्य लोगों ने बताया कि रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के दर्जन भर ट्रैक्टरों द्वारा रातभर इन नदियों से बालू उठाव की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. फिलहाल इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया है. वन समिति के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र की नदियों से बालू उठाव कर उसे बालू माफिया ऊंचे दामों पर बेंचकर बालू की कीमत बढ़ा रहे हैं. उनके गांव में नदी होने के बावजूद गांव के लोगों को ही बालू की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं 300 रुपये प्रति ट्रैक्टर में बिकने वाला बालू दो हजार रुपये में खरीदना पड़ा है. उसने कहा कि उनके क्षेत्र की नदियों से अवैध बालू का उत्खनन पर रोक लगी रहेगी. इसके बावजूद यदि बालू की ढुलाई होगी, तो वन विभाग के जरिये कार्रवाई करायी जायेगी.

पपरा नदी में भी ग्रामीणों ने रोका था ट्रैक्टर

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बलिगढ़ के पपरा नदी से रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के ट्रैक्टरों द्वारा बालू ढुलाई करने के मामले में ग्रामीणों ने कार्रवाई की थी. इन ट्रैक्टरों को रोककर चेतावनी दी गयी. कहा गया कि ग्रामीणों की चेतावनी के बाद पपरा नदी से बालू का उठाव बंद हो गया है. लेकिन बालू माफिया गोबरदाहा जंगल की नदियों से बालू का फिर से उठाव करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें