वनकर्मी ने लकड़ी जब्त की, ग्रामीणों ने किया विरोध

वनकर्मी ने लकड़ी जब्त की, ग्रामीणों ने किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:26 PM

खरौंधी थाना क्षेत्र के बैतरी गांव स्थित माहोगड़ई टोला का लालमन साव अपने गांव के ही ट्रैक्टर से सूखी लकड़ी अपने खेत से अपने घर पर ले जा रहा था. इसी बीच सूचना पाकर फाॅरेस्ट गार्ड राहुल सिंह ने ट्रैक्टर रोक कर ड्राइवर से चाबी छीन ली. इसके बाद गार्ड ने खरौंधी पुलिस एवं वन विभाग को सूचना देकर तथा वन कर्मियों को घटनास्थल पर बुलाकर ट्रैक्टर सहित लकड़ी जब्त कर खरौंधी थाना ले गये. इधर ग्रामीण लालमन साव, मथूरा साव, विगन साव, राजेंद्र सिंह, बैकुंठ पाल, लड्डू कुमार, नरेश साव व पूर्व मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि गार्ड राहुल सिंह के द्वारा हमेशा लोंगो को परेशान किया जाता है. उन्होंने बताया कि बहुत पहले ही अपने खेत में शीशम का सूखा पेड़ कटवाया था. इसके बाद छह माह बाद जब बेटी की शादी में पलंग बनवाने के लिए लकड़ी घर ला रहा था, तो किसी के कहने पर फाॅरेस्ट गार्ड ने लकड़ी सहित ट्रैक्टर जब्त कर लिया. हमलोग गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गयी. इधर गार्ड राहुल सिंह ने बताया कि बिना परिवहन शुल्क के अवैध रूप से लकड़ी की ढुलाई की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version