सर्वर डाउन रहने से नहीं भरा जा सका फॉर्म
सर्वर डाउन रहने से नहीं भरा जा सका फॉर्म
मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना को लेकर प्रखंड के सभी सात पंचायत सचिवालयों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसकी पात्रता रखने वाले लाभार्थी मूसलाधार बारिश में भी उत्साह पूर्वक यहां पहुंचें. लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें निराश हाथ लगी. इस योजना की लाभार्थी 21 से 50 वर्षीय महिलाओं को पंचायत सचिवालय में फार्म जमा कर वापस लौटना पड़ा. यहां केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने उमड़ी भीड़ को बताया कि 10 अगस्त तक सीएसी संचालक के द्वारा ऑन लाइन प्रविष्टि की जायेगी. पंचायत की सभी योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. मुकुंदपुर मुखिया मुंगा साह ने कहा कि सर्वर ठीक होते ही सभी आवेदकों के आवेदन का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. सर्वर जल्द ठीक करने का आश्वासन मिला है.
उपस्थित लोग : मौके पर केतार मुखिया प्रमोद कुमार, मुंगा साह, मुन्नी देवी, श्याम सुंदर बैठा, ललिता कुमारी, पंचायत सचिव सुरेश राम, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, सेविका अनु देवी, रंजू देवी, रानी देवी व तेतरी देवी सहित लाभार्थी उपस्थित थेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है