11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय नाई संघ की बरछाबांध कमेटी का गठन

अखिल भारतीय नाई संघ की बरछाबांध कमेटी का गठन

अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की एक बैठक बरडीहा प्रखंड के बरछाबांध में हुई. इसकी अध्यक्षता अनुज कुमार ठाकुर एवं संचालक धर्मेंद्र ठाकुर ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के प्रमंडलीय अध्यक्ष रविंद्र नाथ ठाकुर उपस्थित थे. बैठक के दौरान समाज में एकजुटता लाने तथा समाज को सही दशा-दिशा प्रदान करने के लिए बरछाबांध ग्राम कमेटी बनायी गयी. लोगों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि आज हमारा समाज विकास से कोसों दूर है. हमारे समाज के लोग जितनी मेहनत करते हैं उसके अनुरूप उन्हें मजदूरी नहीं मिल पाती है. समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें एवं समाज में पनप रही कुरीतियों जैसे शराब व जुआ आदि का त्याग कर समाज में अलख जगाने का काम करें. श्री ठाकुर ने कहा कि हमारा समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है. सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से हमें काफी बेहतर होना होगा.

घर में मिलने वाली सेवा महंगी होगी : बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये. इनमें शादी-विवाह, जन्म एवं मृत्यु में घर जाकर काम करने वाले नाई बंधुओ की सेवा दर में वृद्धि करना शामिल है. कहा गया कि इस निर्णय की अवहेलना करने वाले को सामाजिक दंड से गुजरना होगा.

कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य : बैठक में सर्वसम्मति से मनोज ठाकुर को अध्यक्ष, कमलेश ठाकुर को सचिव, कोषाध्यक्ष रामसनेही ठाकुर तथा नीरज ठाकुर, अवधेश ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, राजीव ठाकुर, केदार नाथ ठाकुर व विमलेश ठाकुर को कार्यकारी सदस्य बनाया गया.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से अमलेश ठाकुर, भोला ठाकुर, रामसुंदर ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में नाई समाज के लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें