धुरकी. धुरकी प्रखंड में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा इकाई का गठन किया गया. इसमें सुरेंद्र प्रसाद साह को अध्यक्ष, अनुप प्रसाद गुप्ता को सचिव, शंभू प्रसाद गुप्ता व पंकज कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष, रवि प्रसाद गुप्ता को उपसचिव एवं राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से संगठन मंत्री बनाया गया है. जबकि 11 सदस्यों को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है. वहीं युवा नेतृत्व संचालन के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसमें संजय प्रसाद गुप्ता को युवा प्रखंड अध्यक्ष, बालेश्वर प्रसाद गुप्ता को सचिव तथा शिवनाथ प्रसाद अशोक शाह, उमा कुमार, रामकेश प्रसाद शाह व उपेंद्र प्रसाद गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. मौके पर जिला सचिव नवल किशोर प्रसाद गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए एक माह के अंदर पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से गांव स्तर पर नयी कमेटी बनाने समाज की समस्या को समाज में ही निष्पादन करने तथा जिला स्तर पर सामाजिक न्यायालय का गठन करने पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है