रंका, रमकंडा व चिनिया में प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ का गठन
रंका, रमकंडा व चिनिया में प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ का गठन
गढ़वा जिला प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ की विभिन्न प्रखंडों में कमेटी का गठन किया गया. इसमें रंका प्रखंड में श्रीराम ओझा को अध्यक्ष, विकास सोनी को सचिव, धीरज साह को कोषाध्यक्ष, आफताब आलम को उपाध्यक्ष और राकेश विश्वकर्मा व मोहित चौधरी को प्रवक्ता बनाया गया. इसी तरह रमकंडा प्रखंड में रवि कुमार को अध्यक्ष, धर्मेंद्र पासवान को सचिव और अरुण प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि चिनिया प्रखंड में नारद कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, प्रिंस कुमार को सचिव, पप्पू कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा त्रिभुवन सिंह को प्रभारी बनाया गया. इस अवसर पर गढ़वा जिला प्रज्ञा केंद्र संचालक के जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. साथ ही कार्यक्रम में तीनों प्रखंड के पंचायतों के प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी उपस्थित थे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद भी प्रज्ञा केंद्र के संचालक को काम नहीं मिलने के कारण संघ का गठन किया गया है. सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र रहने के बावजूद भी इन लाेगों को सरकार द्वारा संचालित कार्य में काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कार्य कराने की योजना है. इसके लिए सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र कोड आवंटित किया गया है. प्रत्येक पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित है. पंचायत भवन में 10 से 5 बजे तक नियमित रूप से प्रज्ञा केंद्र संचालित रहता है. लेकिन इसके बावजूद पंचायत के लोग अभी भी प्रखंड कार्यालय जाने को मजबूर हैं. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पंचायत भवन से काम होने पर आम जनता को काफी सुविधा होगी. इसे देखते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ का गठन किया गया है. इसके माध्यम से वे अपने हक-अधिकार की आवाज सरकार के समक्ष उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है