बसपा के पूर्व प्रत्याशी सह चतरा लोस प्रभारी ने दिया इस्तीफा
बसपा के पूर्व प्रत्याशी सह चतरा लोस प्रभारी ने दिया इस्तीफा
बसपा के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह चतरा के लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र साव ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर उन्होंने बसपा की केंद्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र भेजा है. इसमें कहा है कि बसपा अपने मूल सिद्धांतों से भटक गयी है. पांच साल तक मिशन की बात की जाती है, लेकिन चुनाव के वक्त बिना कमीशन के किसी को टिकट नहीं दिया जाता. इस खेल में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी के साथ-साथ जिला कमेटी व प्रदेश कमेटी के सभी लोगों की समान भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वह गढ़वा विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर थे. इसके बावजूद उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया. इससे वह और उनके समर्थक पार्टी के कार्यकर्ता काफी आहत हैं. इस वजह से उनके समक्ष त्यागपत्र देने के अलावे और कोई विकल्प नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है