नामधारी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य भागवत यादव का निधन

नामधारी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य भागवत यादव का निधन

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:52 PM

गढ़वा. श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के पूर्व प्राचार्य भागवत राम यादव का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह जिला मुख्यालय स्थित पीपरा खुर्द स्थित अपने आवास पर ही रह रहे थे. वह नामधारी कॉलेज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. यहीं पर उन्होंने सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य करते हुए प्रभारी प्राचार्य के रूप में काफी दिनों तक कार्य किया था. उनके निधन के बाद मंगलवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में प्राचार्य डॉ जगदीश्वर पांडेय ने कहा कि भागवत राम यादव जी का निधन महाविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से महाविद्यालय को कई नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिला. महाविद्यालय परिवार हमेशा उन्हें याद रखेगा. सभा में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिवंगत यादव के योगदान को याद किया और उनके मार्गदर्शन पर हमेशा चलने का संकल्प लिया.

उपस्थित लोग : शोकसभा में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक, डॉ भव्य प्रकाश पांडेय, डॉ नीता कुमारी सिन्हा, डॉ रवि कुमार, डॉ कुंदन कुमार, डॉ करुणानिधि तिर्की, डॉ अनल किशोर मिंज, डॉ विनीता दीक्षित, डॉ पुष्पा कुमारी, प्रधान सहायक विनोद सोनी व राजू कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version