18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पूर्व यूनिट हेड पीएन ओझा का निधन

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पूर्व यूनिट हेड पीएन ओझा का निधन

गढ़वा. रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्व यूनिट हेड पीएन ओझा का कोलकाता में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके साथ काम कर चुके लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पूर्व सीएसआर प्रमुख व बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट के सचिव सह पूर्व प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने अपनी संवेदना में कहा है कि दिवंगत पीएन ओझा में महान नेतृत्व क्षमता, समाज सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सामुदायिक कल्याण के प्रति अद्वितीय समर्पण प्रेरणा का स्रोत रहा है. उन्होंने कहा कि दिवंगत श्री ओझा ने कंपनी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने रेहला, विश्रामपुर, पलामू, गढ़वा और आसपास के क्षेत्रों में हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये. उनके कार्यकाल में 20 हजार से अधिक परिवार नियोजन ऑपरेशन और 10 हजार से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी के आयोजन से सैकड़ों परिवारों को स्वस्थ और बेहतर जीवन मिला. आदित्य चिकित्सालय की स्थापना की : श्री ओझा ने अपने कार्यकाल में आदित्य चिकित्सालय की स्थापना की थी. यहां गांवों में नियमित चिकित्सा शिविर और दूरस्थ इलाकों में एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. पशु चिकित्सा शिविर और टीकाकरण अभियान चलाकर पशुपालन पर निर्भर परिवारों की आय में वृद्धि सुनिश्चित की गयी. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और टीबी के लिए डीओटीएस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने स्वास्थ्य सुधार को नयी दिशा दी. दो लाख पौधे लगाये : श्री ओझा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर दो लाख से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पानी की समस्या के समाधान के लिए चेक डैम का निर्माण कराया. इससे खेती और दैनिक जीवन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई. दिवंगत ओझा के कार्यकाल में 300 से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाकर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया गया. उन्होंने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की स्थापना की, जो आज भी क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें