लूटकांड में शामिल एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

लूटकांड में शामिल एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:31 PM

गढ़वा पुलिस ने कल्याणपुर फोरलेन ओवरब्रिज के पास हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया है. इस घटना में एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल और एक कैमरा बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया गांव निवासी राम वशिष्ठ चौहान का पुत्र नीरज चौहान, मेराल थाना के बसरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह का पुत्र नंदन कुमार सिंह उर्फ लकी, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी कलेंद्र प्रजापति का पुत्र विकास कुमार उर्फ बिट्टू और एक नाबालिग शामिल हैं. वर्तमान में ये सभी गढ़वा ब्लॉक कॉलोनी में रहते हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को गढ़वा थाने में एक प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 26 जून की रात करीब 9:30 बजे रात में गढ़वा थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित फोर लाइन ओवरब्रिज के पास एक लूट की घटना हुई थी. इसमें उन लोगों ने एक मोबाइल व कैमरा लूट लिया था. इस घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक बरामद करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीरज कुमार चौहान के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं 315 बोर की एक जिंदा गोली भी बरामद की गयी है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी : छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, चेतन कुमार सिंह, शशि कुमार शर्मा, दीपक कुमार मौर्य, सुबोध बड़ाइक, प्रदीप यादव, मुकेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी राजेश सिंह, अभय कुमार सिंह व चालक आरक्षी राधा मोहन सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version