बिहार के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

बिहार के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:57 PM

कांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव चौक के समीप गुरुवार की शाम देशी कट्टा लहराने वाले सभी चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी शराब के नशे में टेंपो व बस चालक से बेवजह बहस कर रहे थे. कांडी पुलिस ने बताया कि हत्या की नियत से उक्त सभी अपराधी बिहार के परछा गांव से कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र होते हुए कांडी बाजार पहुंचे थे. उसके बाद बाजार में बस चालक एवं टेंपो चालक को डरा-धमका रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर जब कांडी पुलिस बाजार पहुंची, तो अपराधी इधर उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस के जवानों ने चार अपराधियों को धर दबोचा. शनिवार को थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस व विभिन्न कंपनी के पांच एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद किो हैं. पुलिस द्वारा कांडी थाना शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त बिहार के चुटिया थाना अंतर्गत परछा गांव निवासी नवलखा डोम, निरंजन कुमार मेहता, रवि चौधरी व अखिलेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है. पूछताछ के क्रम में उक्त चारों अपराधियों ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के नियत से बिहार से कांडी पहुंचने की बात स्वीकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version