23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष की खुशबून बीबी, मनाजुल अंसारी तथा दूसरे पक्ष के नजबून बीबी व सबरून बीबी शामिल हैं. एक पक्ष के मनाजुल अंसारी ने बताया कि उन सबकी एक जमीन है. इसके बंटवारा के लिए उन्होंने अमीन को पैसा भी दे दिया था. लेकिन अमीन के आने पर अलमुद्दीन अंसारी ने उसे भगा दिया. इस बीच गुरुवार को अलमुदीन अंसारी वगैरह उक्त भूमि में नींव की खुदाई कर रहे थे. इसपर जब उसने उसका विरोध किया, तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के नजमुद्दीन अंसारी ने बताया कि वे अपनी जमीन पर नींव की खुदाई कर रहे थे. इस बीच इसहाक अंसारी सहित अन्य लोग पहुंचे व उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें