24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में चार घायल

दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में चार घायल

मझिआंव एवं कांडी थाना क्षेत्र में दो अलग अलग बाइक दुर्घटना में एक लड़की समेत चार लोग घायल हो गये. पहली घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के समीप बैरीदानव आहर के कनवाह के पास हुई. यहां दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान पलामू जिला के कोसियारा गांव निवासी जनेश्वर राम के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं बिहार के नौहट्टा गांव निवासी राजकुमार राम के 28 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. घायल मनीष कुमार ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन प्रियंका कुमारी को बीएड का एग्जाम दिलवा कर डाल्टनगंज से अपने गांव कोसियारा जा रहा था.इसी बीच आमर गांव के समीप कनवाह के पास विपरित दिशा मझिआंव से गढ़वा की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उसकी बाइक से टकरा गयी. इससे वे सभी लोग गिर कर घायल हो गये. धक्का मारने के बाद बाइक चालक फरार हो गया.

टेंपो से गिरे सामान के चपेट में आने से घायल : उधर दूसरी घटना में कांडी थाना क्षेत्र के चोराटी घाट में एक टेंपो के पलटने से उस पर से गिरे सामान की चपेट में आकर पीछे से जा रहा बाइक चालक घायल हो गया. वह घोड़दाग गांव निवासी सूर्यदेव राम के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार रवि है. घायल गुड्डू ने बताया कि मैं अपने गांव घोड़दाग से अपने साला अक्षय कुमार के साथ बाइक से कांडी जा रहा था. चोराटी घाट पर पहुंचते ही आगे से जा रही सामान से लदा टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया. वहीं उस पर लदा सामान मेरे ऊपर गिरा और मैं घायल हो गया. साले को हल्की चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें