कंक्रीट मिक्सर में फंसा बिजली का तार, बच्ची सहित चार घायल
बच्ची सहित चार घायल
मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ी खाड़ गांव में महेंद्र यादव के घर के पास रविवार की सुबह 11 बजे कंक्रीट मिक्सर के पिछले हिस्से में बिजली का तार फंस जाने से बिजली के आधा दर्जन पोल गिर गये. इस दौरान इसकी चपेट में आने से एक बच्ची और महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में बीडीसी पति अशोक यादव की पुत्री काजल कुमारी (13वर्ष), रामाशीष यादव का पुत्र अभिषेक कुमार पांच साल, स्व रामजन्म यादव का पुत्र महेंद्र यादव (35 वर्ष) एवं बुधनी कुंवर (85 वर्ष, पति स्व हरिहर यादव) शामिल हैं. इनमें काजल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे मझिआंव रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में ग्रामीण नवल यादव ने बताया कि जगदेव मोड़ से मुख्य पथ बभनी तक चल रहे पथ निर्माण कार्य के लिए मिक्सर जा रहा था, इसी बीच महेन्द्र यादव के घर के पास उसके पिछले हिस्से में बिजली का तार फंस गया. इस दौरान लोगों ने ड्राइवर को तेज आवाज में चिल्लाकर रुकने को कहा, लेकिन उसने नही सुना. वहीं इस दौरान तार सहित छह पोल गिर गये. वहीं बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि मिलर का ड्राइवर ने अपने दोनों कान में ईयर फोन लगा रखा था. इस कारण उसने ग्रामीणों की आवाज नही सुनी और यह हादसा हो गया. इधर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है. ग्रामीणों से आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है