21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में कोरोना के चार नये मरीज मिले

तीन दिन कोरोना संक्रमितों से मुक्त रहने के बाद रविवार को पुनः एक बार गढ़वा में चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. स्थानीय स्तर पर हुई जांच में चारों मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

गढ़वा : तीन दिन कोरोना संक्रमितों से मुक्त रहने के बाद रविवार को पुनः एक बार गढ़वा में चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. स्थानीय स्तर पर हुई जांच में चारों मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि इन चार मरीजों में दो बंशीधर नगर, एक मेराल प्रखंड व एक गढ़वा प्रखंड के वीरबंधा गांव का रहनेवाला है.

इसमें बंशीधर नगर व मेराल का मरीज सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में था. जबकि गढ़वा प्रखंड के वीरबंधा गांव में मिला संक्रमित अपने घर पर था. स्वास्थ्य विभाग वीरबंधा में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क के लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इन सभी मरीजों को मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल लाया जा रहा है.

गढ़वा में मरीजों की सेंचुरी पूरीतीन दिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद रविवार को अचानक चार नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेंचुरी पूरी हो गयी है. इसमें से 96 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं. जबकि नये मिले चार मरीजों का मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

post by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें