दो बाइक की टक्कर में महिला समेत चार घायल

दो बाइक की टक्कर में महिला समेत चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:54 PM

गढ़वा. मझिआंव-सुंडीपुर मार्ग पर कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव स्थित भीम बराज पुल जानेवाली सड़क के समीप मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक बाइक पर सवार कांडी थाना क्षेत्र के चोका गांव निवासी संजय साह का पुत्र मनु साह व उसी गांव के सुनील साह का पुत्र वीरेंद्र साह तथा दूसरी बाइक पर सवार कांडी थाना क्षेत्र के गोसांग गांव के कोदवड़िया टोला निवासी राम आधार राम का पुत्र दिनेश राम एवं उसकी फुआ पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भदुमा गांव निवासी स्वर्गीय मोतीराम की पत्नी कबूतरी कुंवर शामिल हैं. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि मनु साह व वीरेंद्र साह एक ही बाइक से मझिआंव जा रहे थे. जबकि दूसरे बाइक सवार दिनेश राम अपनी फुआ कबूतरी देवी को कोदवड़िया से भदुमा पहुंचाने जा रहे थे. इसी क्रम मे भंडरिया गांव में भीम बराज पुल की ओर जाने वाले मोड़ के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल के आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version