भवनाथपुर में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया. पहली घटना रविवार की रात भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. वहां बाइक और टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार सिंदुरिया निवासी विकास पासवान और धर्मेंद्र सिंह घायल हो गये. बताया गया कि दोनों युवक एक बाइक से भवनाथपुर बाजार से अपने घर सिंदुरिया जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो से उनकी टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में थे. घटना के बाद टेंपो चालक भागने में सफल रहा. दूसरी घटना सोमवार की सुबह भवनाथपुर-चपरी पथ पर स्थित टिकर पर हुई. इसमें बताया गया कि चौरिया निवासी अजित पटेल बाइक से भवनाथपुर से अपने घर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से साइकिल से सिंघिताली निवासी लखन बैठा मजदूरी करने जा रहे था. इसी बीच दोनों की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है