गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चार आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को जिला बदर किया गया है. इसमें कदवा धुरकी निवासी पंकज पासवान, अमहर विशुनपुरा निवासी राहुल पासवान, गरबांध नगर उंटारी निवासी चिंटू पासवान तथा चेचरिया नगर उंटारी निवासी इकबाल खान शामिल हैं. इसके अलावे कुल 21 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. बुधवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें निर्वाचन के कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं. डिस्पैच सेंटर के रूप में गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीसद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को बनाया गया है. जबकि कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा रिसीविंग सेंटर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है