चार लोगों को किया गया जिला बदर, 21 पर लगा सीसीए

चार लोगों को किया गया जिला बदर, 21 पर लगा सीसीए

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:57 PM

गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चार आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को जिला बदर किया गया है. इसमें कदवा धुरकी निवासी पंकज पासवान, अमहर विशुनपुरा निवासी राहुल पासवान, गरबांध नगर उंटारी निवासी चिंटू पासवान तथा चेचरिया नगर उंटारी निवासी इकबाल खान शामिल हैं. इसके अलावे कुल 21 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. बुधवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें निर्वाचन के कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं. डिस्पैच सेंटर के रूप में गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीसद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को बनाया गया है. जबकि कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा रिसीविंग सेंटर होगा.

एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. सीआरपीएफ की सहायता से वह सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण में मतदान सुनिश्चित करायेंगे. बताया गया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है. जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. साथ ही जिले से सटे इंटर स्टेट बॉर्डर समेत अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट लगाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करनेवाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर भी एक अलग से टीम का गठन किया गया है. यह टीम सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नजर रखेगी. उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत अथवा समस्या के लिए डायल 112 का प्रयोग करने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version