समसय इलाज से सर्पदंश के चार मरीज स्वस्थ
समसय इलाज से सर्पदंश के चार मरीज स्वस्थ
अनुमंडल के अलग अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को दो महिला सहित चार लोग विषैला सांप के डंसने से जख्मी हो गये. इनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव में शनिवार की सुबह कामेश्वर पासवान की 50 वर्षीय पत्नी बिमला देवी को सोते समय विषैला साप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. दूसरा मामला थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का है जहां विषैला सांप के डंसने से सदीना मिया के 63 वर्षीय पुत्र गुलाम रसूल जख्मी हो गये. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति खतरे से बाहर है. तीसरा मामला खरौंधी थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव का है. यहां देवराज सिंह की 35 वर्षीय पत्नी अनिता देवी को सांप ने डंस लिया. नुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. चौथा मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कवलदाग गांव का है जहां देवबोस यादव का पांच वर्षीय पुत्र सोनू यादव विषैला सांप के डंसने से जख्मी हो गया. इलाज के बाद सोनू की स्थिति भी खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है