24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में 5.50 करोड़ की लागत से बनेंगे चार स्टेडियम

गढ़वा में 5.50 करोड़ की लागत से बनेंगे चार स्टेडियम

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से चार स्टेडियम का निर्माण होगा. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनिया प्रखंड के ग्राम चिरका में 1.12 करोड़ की लागत से, डंडा प्रखंड के ग्राम मोतीहारा में एक 1.34 करोड़ की लागत से, रमकंडा प्रखंड के ग्राम सबाने में 1.42 करोड़ की लागत से तथा गढ़वा प्रखंड के ग्राम बलिगढ़ में 1.33 करोड़ की लागत से प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, सामाजिक, धार्मिक एवं खेल के क्षेत्र में भी काफी तेजी से विकास कर रहा है. जिले में खेल की सारी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध होगी. यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हर अवसर एवं सुविधा प्रदान किया जायेगा.

खेल के क्षेत्र में भी नंबर वन बनेगा गढ़वा : मंत्री

प्रतिनिधि गढ़वा

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से चार स्टेडियम का निर्माण होगा. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनिया प्रखंड के ग्राम चिरका में 1.12 करोड़ की लागत से, डंडा प्रखंड के ग्राम मोतीहारा में एक 1.34 करोड़ की लागत से, रमकंडा प्रखंड के ग्राम सबाने में 1.42 करोड़ की लागत से तथा गढ़वा प्रखंड के ग्राम बलिगढ़ में 1.33 करोड़ की लागत से प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ, सामाजिक, धार्मिक एवं खेल के क्षेत्र में भी काफी तेजी से विकास कर रहा है. जिले में खेल की सारी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध होगी. यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हर अवसर एवं सुविधा प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें