सरस्वती पूजा पर बेटियों का होगा मुफ्त नामांकन

सरस्वती पूजा पर बेटियों का होगा मुफ्त नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:23 PM

गढ़वा.

शहर के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बसंत पंचमी सह सरस्वती पूजा के अवसर पर सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी और एलकेजी वर्ग में बालिकाओं का निःशुल्क नामांकन लिया जायेगा. यह नामांकन पहले आओ पहले पाओ व सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा. सोमवार को नामांकन का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस आशय की जानकारी विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन का यह एक सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version