गढ़वा. विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बैठक की. इसके बाद अस्पताल में फैली अव्यवस्था को जल्द ठीक करने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि सदर अस्पताल झामुमो सरकार के उदासीन रवैया के कारण पुरी तरह अव्यवस्थित है. जिले का अकेले बड़े अस्पताल में साधन-संसाधन की भारी कमी है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा जनहित में भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी. स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अद्याशंकर पांडेय ने कहा कि सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक से चर्चा की गयी. इसमें उपाधीक्षक ने सुविधा का अभाव बताया. अब विधायक तक बात पहुंचायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जनवरी से डेंगू जांच की सुविधा सदर अस्पताल गढ़वा में उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई, मरीज के लिए सभी सुविधाओं के साथ ही चिकित्सक की नियमित ड्यूटी के रोस्टर के अनुसार ओपीडी संचालित होगा. उपस्थित होगा : मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, उमेश कश्यप, विकास तिवारी, विरेन्द्र सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय व विकास तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है