कृषकों का भविष्य ई-मार्केटिंग एवं आधुनिक व्यवसाय पर निर्भर : सचिव

कृषकों का भविष्य ई-मार्केटिंग एवं आधुनिक व्यवसाय पर निर्भर : सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:17 PM

गुरुवार को भवनाथपुर एग्रीवीजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (कृषक उत्पाद संगठन, नाबार्ड पोषित) का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कृषक उत्पाद एक संगठन भवनाथपुर के अध्यक्ष राकेश पाठक ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव बाजार समिति गढ़वा राजन शेखर ने ई नाम योजना एवं नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एफपीओ के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि एफपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. कृषकों का भविष्य ई मार्केटिंग एवं आधुनिक व्यवसाय पर निर्भर है. अगर समय के अनुसार हमने अपना कृषि एवं व्यवसाय का तरीका नहीं बदला, तो हम काफी पीछे हो जायेंगे. संबोधन के बाद मुख्य अतिथि ने शेयर होल्डरों के बीच शेयर सर्टिफिकेट का वितरण किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक के आप्त सचिव भवनाथपुर विधानसभा सह मुखिया प्रतिनिधि मकरी पंचायत धनंजय प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम में सीबीबीओ प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव राजन शेखर ने कृषकों को एफपीओ के द्वारा प्राप्त सुविधाओं के बारे में बताया एवं अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर लाभ उठाने का आग्रह किया. कार्यक्रम में बोर्ड आफ डायरेक्टर प्रदीप कुमार चौबे, दीनानाथ राम नवल किशोर, अंजू गुप्ता व धर्मेंद्र कुमार चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में सीबीबीओ के जूनियर एग्जीक्यूटिव प्रिंस कुमार एवं कुंज प्रसाद ने गत वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं आगामी योजना पर चर्चा की.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठन के डायरेक्टर अनीता शर्मा, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव व दीनानाथ राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version