मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान सोमवार की रात शहर के कल्याणपुर स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें मंत्री बेबी देवी, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शामिल हुए. मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जितनी तेजी से राज्य का विकास कर रहे हैं, उससे प्रतिदिन एक नया उदाहरण बन रहा है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रु सिर्फ कोई रकम नहीं, बल्कि महिलाओं का मान-सम्मान है. अब झारखंड में बेटी पैदा होगी, तो वह बोझ नहीं, बल्कि लक्ष्मी का स्वरूप होगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार तो अभी योजनाओं की गंगा बहा रहे हैं. अगली बार योजनाओं का महासागर लेकर आयेंगे. कल्पना ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा में जिस तेजी से विकास कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि गढ़वा दूसरी उप राजधानी बनने की ओर अग्रसर है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से सभी बेटी व बहन जुड़ें. सभी माता-बहनें अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ायें और आगे बढ़ायें. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा ऐतिहासिक है. इस यात्रा से झारखंड में महिलाओं के लिए नया अध्याय जुड़ेगा.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, पिंकी केशरी, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, अनिता दत्त, भवनाथपुर जिप सदस्य रंजनी शर्मा, कंचन साहू, जितेंद्र सिन्हा, संतोष केशरी, वंदना जायसवाल, फरीद खान, अराधना सिंह, चंदा देवी, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है