नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में गढ़वा फिर अव्वल

नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में गढ़वा फिर अव्वल

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:28 PM

गढ़वा. नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में गढ़वा जिले को इस बार फिर अव्वल स्थान मिला है. कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गढ़वा जिले को नीति आयोग की ओर से तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली है. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. उल्लेखनीय है कि नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बुनियादी ढांचा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में जिलों की प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त संसाधन (पुरस्कार राशि) प्रदान किये जाते हैं. ताकि विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके. गढ़वा जिले को यह पुरस्कार मार्च 2024 में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है. नीति आयोग के मानकों के मुताबिक आकांक्षी जिला कार्यक्रम में गढ़वा जिले ने सभी पांच विषयों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बुनियादी ढांचा में फरवरी 2024 की तुलना में मार्च 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में जिले की प्रगति उल्लेखनीय रही है. फरवरी 2024 में गढ़वा इस क्षेत्र में 26वें स्थान पर था. जबकि इसमें सुधार लाते हुए मार्च 2024 में सीधे द्वितीय स्थान पर पहुंच गया. गढ़वा के लिए गर्व की बात : उपायुक्त उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि यह गढ़वा जिले के लिए गर्व का विषय है. यह पुरस्कार जिला प्रशासन की मेहनत और प्रयासों तथा आमजनों के सकारात्मक सोच और विकास कार्यों में उनकी सहभागिता का परिणाम है. पुरस्कार राशि का उपयोग जनकल्याणकारी परियोजनाओं को गति देने और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए किया जायेगा. पूर्व की पुरस्कार राशि का हो रहा इस्तेमाल : उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2023-24 में भी गढ़वा जिले को आधारभूत संरचना के शीर्ष में तीन करोड़ रु पुरस्कार स्वरूप मिले थे. जिसका उपयोग जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदानों में चेंजिंग रूम, टॉयलेट्स एवं गोल पोस्ट निर्माण में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version