10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व भाकपा माओवादी सदस्य टुनेश उरांव को उम्रकैद, गढ़वा की अदालत ने सुनायी सजा

गढ़वा की अदालत ने शनिवार को पूर्व भाकपा माओवादी सदस्य टुनेशजी उर्फ टुनेश उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनायी और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. 2008 में उसके खिलाफ भंडरिया थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

गढ़वा, विनोद पाठक: गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शनिवार को हत्या के दोषी पूर्व भाकपा माओवादी सदस्य टुनेशजी उर्फ टुनेश उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. वह भंडरिया थाना क्षेत्र के लामी गांव का रहनेवाला है. टुनेश उरांव के खिलाफ 22 दिसंबर 2008 को भंडरिया थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या 36/2008) दर्ज करायी गयी थी. यह प्राथमिकी भंडरिया थाने के टेहरी निवासी सह सूचक चंद्रदेव यादव के बयान पर दर्ज की गयी थी.

दो को छोड़ दिया, लेकिन अशर्फी यादव की कर दी थी हत्या

भंडरिया थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 21 दिसंबर 2008 की रात 10 बजे बरकोल गांव में रमेश पानिक के घर के पास भाकपा माओवादियों ने अशर्फी यादव, विष्णु पानिक एवं रमेश पानिक को पकड़ लिया और तीनों को वहां से उठाकर ले गए. उनके साथ मारपीट भी की. इस दौरान वहां से रमेश पानिक और विष्णु पानिक को मारपीट कर छोड़ दिया गया, जबकि अशर्फी यादव की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद उग्रवादी शव छोड़कर निकल गए. मृतक अशर्फी यादव पर आरोप था कि वह लेवी के तीन लाख रुपए एवं हथियार लेकर भाग गया था. इस मामले में न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक जगदेव साहू और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अशोक पांडेय ने पैरवी की.

भाकपा माओवादी के बाद बन गया था जेजेएमपी का कमांडर

टुनेश उरांव बाद में नक्सली संगठन जेजेएमपी में शामिल हो गया था. वर्तमान में वह जेजेएमपी में कमांडर के रूप में सक्रिय था. उस पर कई अन्य मामले दर्ज हैं. पिछले साल 17 दिसंबर 2023 को रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह कमांडर के रूप में अपने दस्ते का नेतृत्व कर रहा था. इस मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा को गोली लगी थी. इसके बाद टुनेश की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज हुआ था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टुनेश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. तब से वह गढ़वा मंडल कारा में था.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पोषण सखी दीदियां, सीएम हाउस में किया अभिनंदन

Also Read: Jharkhand Crime: नशे के खिलाफ एक्शन, 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर अरेस्ट

Also Read: Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट

Also Read: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 28 महीने बाद मिली जमानत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें