गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से
गढ़वा. गढ़वा जिला 23 वीं अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर रविवार को आरकेवीएस सोनपुरवा में संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से शुरु करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित होगी. जूनियर वर्ग में आठवीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं. वहीं सीनियर वर्ग में दसवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं. बालिका वर्ग में दसवीं तक की छात्राएं शामिल हो सकती हैं. प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि आठ दिसंबर है. इसके लिए प्रवेश शुल्क 3500 रु है. प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम अपने 15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों का दो फोटो, आधार कार्ड, विद्यालय का बोनाफाइड प्रमाण पत्र तथा यू-डायस कोड की छाया प्रति प्रतियोगिता के कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी या ज्ञान निकेतन कांवेंट स्कूल में जमा कर सकती है. विभिन्न कमेटियों का गठन : प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. इसमें पर्यवेक्षक कमेटी का प्रमुख नंद कुमार गुप्ता एवं सदस्य अशोक कुमार दुबे और मुजीबउद्दीन खान को बनाया गया. विशेष जानकारी के लिए संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे के मोबाइल नंबर 93041-68422 पर संपर्क किया जा सकता है. प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को आगे लाने और खेल का विकास करने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में प्रतियोगिता शुरू की गयी थी. यह राज्य का सबसे बड़ी स्कूली प्रतियोगिता है. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, सुशील केशरी, चंद्र भूषण सिन्हा, मुजीबुदिन खान, कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, अनिल विश्वकर्मा व अशोक विश्वकर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है