गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:26 PM

गढ़वा. 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को गोविंद हाई स्कूल के मैदान में उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय, एसडीओ संजय कुमार, संरक्षक अलख नाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन केशरी व सचिव आनंद कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. डीसी शेखर जमुआर ने बैटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपनी सफलता के लिए संकल्प लेना होगा. वहीं अपना संकल्प पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. तभी आप सफलता हासिल कर सकते है. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने में संसाधन का अभाव मायने नहीं रखता है. आप अपने लक्ष्य के लिए कितनी मेहनत करते हैं, यह मायने रखता है. जिंदगी में आप अनुशासित रहते हैं, तो अवश्य सफल होंगे. खेल व्यक्तित्व निखारता है : एसपी एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि खेल आपका व्यक्तित्व निखारता है. उन्होंने कहा कि 23 साल पहले जो आयोजन हुआ होगा उसमें शामिल बच्चे आज कहीं बेहतर स्थानों में कार्य कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता निश्चित रूप से बच्चों को खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम देगी. उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जो आपमें प्रतियोगी भावनाओं को सुदृढ़ करता है. इस आयोजन के लिए वह आयोजक को बधाई देते हैं कि लड़कों के साथ बेटियों को भी इस खेल में शामिल होने का अवसर दिया है. खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी : एसडीओ एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं. इसमें होने वाली हार और जीत जीवन में सफलता एवं असफलता के समय संतुलन बनाने की प्रेरणा देती हैं. खेलकूद से संयम, दृढ़ता, गंभीरता और सहयोग की भावना का भी विकास होता है. खेल में अनुशासन काफी जरूरी है : अलख नाथ पांडेय कमेटी के संरक्षक अलख नाथ पांडेय ने कहा की खेल को अनुशासन में खेलते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन करें. खेल की बदौलत धोनी आज विश्व में जाने जाते हैं. आज धोनी के नाम से झारखंड की पहचान बनी है. यह प्रतियोगिता गर्व की बात : मदन केसरी अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता गढ़वा जिले के लिए ही नहीं बल्कि राज्य के लिए गर्व की बात है. सबके सहयोग से यह प्रतियोगिता लगातार 23 वर्षो से संचालित हो रही है. कुल 53 टीम व 848 प्रतिभागी लेंगे भाग : आनंद सिन्हा सचिव आनंद सिंहा ने कहा कि 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह पूरे झारखण्ड में क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला है. क्रिकेट का महाकुंभ का आगाज हुआ है जिसमें 53 टीमें भाग ले रही हैं. इस वर्ष 848 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी ही जेएससीए द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संजय सोनी ने किया. मौके पर ये थे उपस्थित मौके पर अशोक दुबे, संजय सोनी, अशोक विश्वकर्मा, पंकज सिंह, चंद्रभूषण सिन्हा, जितेंद्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा, प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष रंजन, डॉ कुलदेव चौधरी, कमलेश कुमार दुबे, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, पंकज सोनी, मनोज तिवारी, मनोज पाठक, प्रिस खान, प्रफुल व धीरज सहित खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version