राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में गढ़वा जिले को मिले 12 मेडल

राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में गढ़वा जिले को मिले 12 मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:45 PM
an image

झारखंड राज्य गतका संघ के तत्वावधान में चौथी सब जूनियर , सीनियर गतका प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 27 अक्तूबर तक बरही हजारीबाग में आयोजित किया गया. इसमे गढ़वा जिला से विभिन्न आयु वर्गो में 19 बालक /बालिकाओं ने हिस्सा लिया था. उक्त प्रतियोगिता में गढ़वा को कुल 12 मेडल प्राप्त हुए, जो जिला के लिए गर्व की बात है. जिन्हें मेडल प्राप्त हुआ उनमें अंडर 10 आयु वर्ग में प्रकृति आनंद देव, अदिति पांडे, अनुराग पांडे , विश्व गुप्ता और पुण्य प्रसून ने ब्रॉज मेडल, अंडर 14 आयु वर्ग में सुमित्रा कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा अनुज कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. वहीं 12 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रिया कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल, रोहित कुमार शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 13 आयु वर्ग में कृष्ण आनंद देव ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 17 आयु वर्ग में रेशमी कुमारी सिल्वर मेडल, अंडर 18 में वर्षा कुमारी सिल्वर मेडल व अंडर 19 में झूलन कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है. विदित हो की उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गढ़वा जिला की टीम जिला गतका संघ के सहसचिव और प्रशिक्षक मनोज संसाई के नेतृत्व में 25 अक्तूबर को हजारीबाग गयी थी. मौके पर गतका संघ के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा की कम संसाधन के बावजूद भी बच्चे लगातार अच्छा कर रहे हैं.

लोगों ने दी बधाई : इस उपलब्धि पर गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, जिला गतका संघ के सचिव शंकर पाल, कोषाध्यक्ष अजयकांत, विकाश पांडे, मनोज चौधरी, रियाज अहमद, राजेश पांडेय, किशोर कुणाल, लक्ष्मण राम, प्रदीप सिंह, धर्मप्रकाश गुप्ता, चंद्रबहादुर सिंह, शोभा कुमारी, जयमुंति पन्ना, धर्मेंद्र पल, संजीत कुमार व सतेंद्र प्रसाद यादव ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version