मिथिलेश ठाकुर के कारण काफी हॉट सीट बन गया था गढ़वा

गढ़वा विधानसभा सीट से सत्येंद्रनाथ तिवारी तीसरी बार जीत दर्ज किये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 5:32 PM

गढ़वा. गढ़वा विधानसभा सीट से सत्येंद्रनाथ तिवारी तीसरी बार जीत दर्ज किये हैं. श्री तिवारी इसके पूर्व वर्ष 2009 में पहली बार झारखंड विकास मोर्चा से राजनीति शुरू कर गढ़वा सीट से जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद लगातार वे वर्ष 2014 में अपनी जीत को बरकरार रखे. तब वे भाजपा मेंं शामिल हो चुके थे. भाजपा ने श्री तिवारी को पिछले चुनाव में वर्ष 2019 में भी तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था. लेकिन तब वे हैट्रिक लगाने से चूक गये थे. यद्यपि पिछले चुनाव में उन्होंने 83 हजार से अधिक सम्मानजनक वोट लाया था. इस बार वर्ष 2024 के चुनाव में श्री तिवारी को भाजपा ने पुन: टिकट दिया था. यद्यपि इस बार श्री तिवारी को टिकट देने को लेकर काफी विरोध हुआ था. लेकिन इस विरोध को दरकिनार कर भाजपा ने श्री तिवारी पर ही पुन: दांव खेला था. इसलिये इस बार यह सीट भाजपा के साथ श्री तिवारी के लिये भी चुनौती बन चुकी थी. इस सीट पर इस चुनाव में विजय हासिल कर सत्येंद्रनाथ तिवारी ने भाजपा की प्रतिष्ठा को पुन: वापस दिलाने का काम किया है. इसमें सबसे बड़ा उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी का मुकाबला झामुमो के वरिष्ठ नेता के साथ झारखंड सरकार के एक कद्दावर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ था. इसलिये यह सीट पूरे प्रदेश के लिये एक हॉट सीट बन चुका था. मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हराकर श्री तिवारी का यहां से जीतना न सिर्फ गढ़वा बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version