18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa News: मातम में बदली छठ की खुशी, कोयल नदी में डूबने से युवती की मौत, दो की बचाई गई जान  

Garhwa News: गढ़वा में कोयल नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है. तीनों कोयल नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान वो गहरे पानी में उतर गये. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

Garhwa News: विनोद पाठक- गढ़वा में कोयल नदी में डूबने से गुरुवार को एक युवती की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है. घटना जिले के थाना क्षेत्र के भीम बराज के 7 नंबर गेट के पास की है. युवती के शव को नदी से निकाल लिया गया है. थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे ले लिया. इसके बाद पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है. मृतका की पहचान जपला थाना क्षेत्र के दरुआ गांव निवासी कुणाल किशोर तिवारी के बेटी निहारिका कुमारी के रूप में हुई है.

डूबने से दो लोगों को बचा लिया गया

वहीं, स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे तीन में से दो लोगों को बचा लिया है. बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों को बचाया गया है वो मृतका का भाई और उसके एक रिश्तेदार का बेटा है. गांव वालों ने बताया कि तीनों अपने नाना के गांव चेचरिया निवासी दुदुन उपाध्याय के घर छठ पूजा में मौके पर आये थे.

नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

बता दें, मृतका के पिता कुणाल किशोर तिवारी अपने बच्चों के साथ छठ पूजा की खरीदारी के लिए मोहम्मदगंज गए हुए थे. लौटने के दौरान चेचरिया पहुंचने के क्रम में सभी नहाने कोयल नदी में उतर गये. इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले गये. जहां वे डूबने लगे. बच्चों को डूबते देख कुणाल किशोर ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को तो बचा लिया गया है, लेकिन निहारिका को नही बचाया जा सका.

पूरे गांव में मातम

घटना के बाद पूरे गांव में छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक प्रत्याशी अंजू सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया.

Also Read: Garhwa News: कोयल नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, अब तक नहीं मिला शव

Jharkhand Election 2024: न मंईयां सम्मान योजना, न मिल रहा वृद्धा पेंशन, पर सुनने वाले नेताजी गायब, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें