Garhwa News: तालाब से मिला हाथी के बच्चे का शव, मौत के कारणों हो रही जांच
हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखण्ड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है.
Garhwa News, मुकेश तिवारी: गढ़वा जिले के रमकंडा भंडरिया क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखण्ड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है. वहीं लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तालाब में नहाने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया होग औऱ वह निकल नहीं पाया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी. वहीं लोगों ने बताया कि शव से दुर्गंध आ रही है, इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हाथी के बच्चे की मौत करीब दो दिन पहले हुई होगी.
वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद इस पर हाथी के बच्चे की मौत के करणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. वहीं लोगों ने बताया कि जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा भंडरिया के विभिन्न गांवों में 30 हाथियों का झुंड इन दिनों जमकर उत्पात मचा रहा है. वहीं बिजका, चपलसी, तेहारो में रमकंडा के रकसी, बेलवादामर में शुक्रवार की रात उत्पात मचाया और खेतों में लगे धान की फसलों को बर्बाद कर दिया.
Read Also: घर तोड़ अनाज खा गये हाथी, चार बकरियों को मार डाला