धनबाद में 21-22 सितंबर को धनबाद में आयोजित ओपन राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पदक जीत लिये. गढ़वा के बॉक्सरों ने छह रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते हैं. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कई लोगों ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, किक बॉक्सिंग संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज संसई, वरीय उपाध्यक्ष जेबी थापा, उपाध्यक्ष अमित कुमार, अरविंद दुबे, प्रभात तिवारी, रमाशंकर सिंह, सहसचिव गणेश यादव, कार्यकारी सदस्य अभय कांत, राजकुमार राम, अजीत कुमार, गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, संरक्षक अनिता दत्त, रेखा चौबे, राकेश पाल, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, सचिव आलोक मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि खेलकूद धीरज दुबे, उमेश सहाय, विजय केसरी, राघवेंद्र नारायण सिंह, जितेंद्र सिन्हा, ओमप्रकाश तिवारी, रामप्रवेश तिवारी, नितिन तिवारी व अरविंद कुमार सहित अन्य शामिल हैं. इन्होंने जीते पदक प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रकृति आनंद देव (20 किलो), अदिति कुमारी (25 किलो), पुण्य प्रसून (25 किलो), सुप्रिया कुमारी (35 किलो), फिजा सिद्दिकी (38 किलो) एवं अमर कुमार (70 किलो) ने रजत पदक जीते हैं. वहीं कांस्य पदक जीतने वालों मेंं समीर कुमार चौबे (80 किलो), ईश्वर विश्वकर्मा (65 किलो), काजल तूफान (40 किलो), झूलन कुमारी (45 किलो), सविता कुमारी (45 किलो) तथा रूपा कुमारी (42 किलो) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है