रांची के खेलगांव में 27-28 अप्रैल को आयोजित चौथी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए नौ स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीतकर गढ़वा जिले का नाम रोशन किया है. पदक जीतनेवालों में प्रकृति आनंद देव 15 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अनुराज पांडे 25 किलोग्राम, हर्ष कुमार 30 किलोग्राम, रूपा कुमारी 40 किलोग्राम, पूजा कुमारी 37 किलोग्राम,आदित्य पांडे 25 किलोग्राम, सविता कुमारी 50 किलोग्राम, अमर कुमार 69 किलोग्राम तथा सुप्रिया कुमारी ने 35 किलोग्राम के इवेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं नंदनी कुमारी 25 किलोग्राम, झूलन कुमारी 50 किलोग्राम, देवराज सिंह 57 किलोग्राम, रामेश्वर विश्वकर्मा 63 किलोग्राम में रजत पदक तथा काजल तूफान 40 किलोग्राम एवं समीर कुमार चौबे ने 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है