गढ़वा के खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण सहित 15 पदक जीते

गढ़वा के खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण सहित 15 पदक जीते

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:36 PM

रांची के खेलगांव में 27-28 अप्रैल को आयोजित चौथी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए नौ स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीतकर गढ़वा जिले का नाम रोशन किया है. पदक जीतनेवालों में प्रकृति आनंद देव 15 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अनुराज पांडे 25 किलोग्राम, हर्ष कुमार 30 किलोग्राम, रूपा कुमारी 40 किलोग्राम, पूजा कुमारी 37 किलोग्राम,आदित्य पांडे 25 किलोग्राम, सविता कुमारी 50 किलोग्राम, अमर कुमार 69 किलोग्राम तथा सुप्रिया कुमारी ने 35 किलोग्राम के इवेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं नंदनी कुमारी 25 किलोग्राम, झूलन कुमारी 50 किलोग्राम, देवराज सिंह 57 किलोग्राम, रामेश्वर विश्वकर्मा 63 किलोग्राम में रजत पदक तथा काजल तूफान 40 किलोग्राम एवं समीर कुमार चौबे ने 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है.

खिलाड़यों को बधाई दी : पदक जीतने पर खिलाड़ियों को गढ़वा विधायक सह झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा,किक बॉक्सिंग संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज संसाई ,वरीय उपाध्यक्ष जेबी थापा, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अरविंद दुबे, प्रभात तिवारी, रमाशंकर सिंह, सहसचिव गणेश यादव, कार्यकारी सदस्य अभय कांत, राजकुमार राम, अजीत कुमार, गढ़वा ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, संरक्षक अनिता दत्त, रेखा चौबे व राकेश पाल सहित अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version