19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण समेत तीन पदक जीते

गढ़वा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण समेत तीन पदक जीते

खेलगांव रांची में आयोजित राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में गढ़वा जिला के सीनियर/ जूनियर/ सब जूनियर, महिला/ पुरुष, बालक/ बालिका साइकिलिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें अंडर 18 वर्ग में इंडियन मेड साइकिल से सात किलोमीटर के रेस में गढ़वा की स्नेहा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी वर्ग में आरती कुमारी रजत पदक जीतने में कामयाब रही. जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में इंडियन मेड साइकिल से तीन किलोमीटर का रेस लगाकर गढ़वा की ही वर्षा कुमारी ने कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की. इस तरह से गढ़वा की बालिका खिलाड़ियों ने कुल तीन पदक गढ़वा के लिए जीते. जबकि गढ़वा के बालक वर्ग के साइकिलिंग के खिलाड़ियों ने पांचवें छठे एवं सातवें स्थान पर रहकर निराश किया. गढ़वा के खिलाड़ियों के पास अच्छी साइकिल न होना भी इसका एक मुख्य कारण है. टीम के प्रशिक्षक के रूप में धर्मेंद्र कुमार पाल एवं टीम मैनेजर चंद्र बहादुर सिंह टीम के साथ थे. झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने कहा कि आने वाले समय में इस खेल में सभी वर्गों में गढ़वा के खिलाड़ी अवश्य ही पदक जीतने में कामयाब रहेंगे.

इन्होंने दी बधाई : सभी विजेता खिलाड़ियों को गढ़वा जिला साइकिलिंग संघ के चेयरमेन अनिल पांडे, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, विजय कुमार केसरी, प्रोफेसर उमेश सहाय, राकेश पाल, कमलेश कुमार गुप्ता, उदय नारायण तिवारी व अरविंद कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें