गढ़वा. गढ़वा पॉलिटेक्निक कॉलेज हसकेर के कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र कपिलदेव चौधरी का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण के लिए किया गया है. भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग नाभकीय ईंधन समिश्र द्वारा 17 दिसंबर के पत्र के माध्यम से कपिलदेव को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. वहां प्रशिक्षण के बाद कपिलदेव को वैज्ञानिक सहायक का पद दिया जायेगा. कपिलदेव चौधरी पलामू जिले के रेहला थाना के सिगसिगी गांव के मुनी चौधरी के पुत्र हैं. कपिलदेव की इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थियों में काफी खुशी है. कपिलदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विभागाध्यक्ष अमित रंजन तिवारी को दिया है. उसने कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना यह सफलता संभव नहीं थी. साथ ही उन्होंने सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षक एवं माता-पिता को भी दिया. कॉलेज के निदेशक अनुराग चंद्रवंशी और मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी मनीषा सिंह ने कपिलदेव को बधाई दी व कहा कि कपिलदेव का वैज्ञानिक प्रशिक्षण के लिए चयन होना पूरे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है. प्राचार्य डॉक्टर निशांत रंजन डे, नामांकन प्रभारी रूपेश कुमार यादव, दीपेश कुमार ओझा व अमित कुमार ने भी कपिलदेव चौधरी को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है