Loading election data...

Garhwa Weather: गढ़वा में लगातार बादल छाये रहेंगे, हर दिन होगी बारिश

Garhwa Weather: झारखंड के गढ़वा में लगातार बादल छाये रहेंगे. आने वाले कई दिनों तक हर दिन बारिश होने का अनुमान ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने जारी किया है.

By Mithilesh Jha | September 7, 2024 9:04 PM

Garhwa Weather: बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सटने वाले झारखंड के गढ़वा जिले में लगातार बादल छाए रहेंगे. हर दिन बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने कहा है कि इस सप्ताह बारिश होती ही रहेगी.

सितंबर में भी होगी अच्छी बारिश – ग्रामीण कृषि मौसम सेवा

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के मुताबिक, अगस्त महीने की तरह सितंबर के महीने में भी अच्छी बारिश होगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं. 7 सितंबर को गढ़वा में 8 मिलीमीटर बारिश हुई. 8 सितंबर को 28 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है.

9, 10 और 11 सितंबर को 15-15 मिमी वर्षा का अनुमान

मौसम सेवा ने कहा है कि इसके बाद 9 सितंबर, 10 सितंबर और 11 सितंबर को 15-15 मिलीमीटर वर्षा होने की उम्मीद है. इसी तरह से आगे भी लगातार बारिश होती होगी. भदई फसल के अंतिम समय में होनेवाली इस बारिश से फसल अच्छी होने की गारंटी हो जायेगी.

फसल के लिए लाभदायक होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि धान की फसल के लिए भी यह बारिश लाभदायक साबित होगी. यद्यपि इस दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जिले में अगस्त महीने में हुई बारिश से इस साल भदई और धान दोनों ही फसलों का आच्छादन काफी उत्साहजनक है.

Also Read : Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, जानें झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड के 5 जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version