गढ़वा ने पांच र्स्वण सहित छह मेडल जीते
गढ़वा ने पांच र्स्वण सहित छह मेडल जीते
गढ़वा. गढ़वा जिले के खिलाड़ियों ने रामगढ़ में आयोजित यूथ किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया. गढ़वा के युवा खिलाड़ियों ने छह पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. इनमें पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक शामिल हैं. इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि गढ़वा जिले के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं और खेल के क्षेत्र में जिले की नयी पहचान बना रहे हैं. गढ़वा जिला किक बॉक्सिंग संघ ने इस बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और सभी विजेताओं को बधाई दी है. संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह सफलता गढ़वा के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी. यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, सचिव मनोज संसई, वरीय उपाध्यक्ष जेबी थापा, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह, अरविंद दुबे, प्रभात तिवारी, सहसचिव गणेश यादव और अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. गढ़वा ओलिंपिक संघ ने जतायी खुशी गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक और संरक्षक अनिता दत्त, राकेश पाल, रेखा चौबे, उदय नारायण तिवारी, रामप्रवेश तिवारी और अन्य सदस्यों ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि यह सफलता जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी. स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल गढ़वा के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन पर जिले के खेल प्रेमियों और स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह है. लोगों ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. कहा कि गढ़वा जैसे छोटे जिले से इतने बड़े स्तर पर पदक जीतना बहुत गर्व की बात है. खेल के विकास के लिए बड़े प्रयास जारी गढ़वा जिला किक बॉक्सिंग संघ और ओलंपिक संघ ने यह भी बताया कि जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई नये कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द ही खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ सकेंगे. संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉ अजय कुमार पांडे, सविता देवी, वाल्मीकि ठाकुर व दीपक कुमार, ने बताया कि अब उनका लक्ष्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहुंचाना है. इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं. …………………………………………………………………………. इन्होंने जीते पदक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अनुराज पांडेय (24 किलो) अदिति पांडेय (32 किलो) सुप्रिया कुमारी (38 किलो), पुण्य प्रसून (38 किलोग्राम) तथा अर्णव कुमार (23 किलो) एवं कांस्य पदक विजेता समीर कुमार चौबे (85 किलो) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है