गढ़वा के युवक की यूपी में हुई मौत, गांव में शोक की लहर
बस की चपेट में आने से हुई मौत
रमना प्रखंड के भागोडीह पंचायत अंतर्गत चुंदी गांव निवासी दसई साह के 30 वर्षीय पुत्र सोहन साह की मौत यूपी के चोपन में सेंगर नामक बस की चपेट में आने से हो गयी. बताया गया कि सोहन साह चोपन में रहकर अपने टीवीएस लूना गाड़ी से दाल बेचने का कार्य करता था. इसी क्रम में बुधवार को वह अपनी गाड़ी से दाल बेचने निकला था.
बाघानाला चोपन के समीप से गुजरने के दौरान वह गढ़वा से वाराणसी जाने वाले सेंगर बस की चपेट में आ गया. घटना के बाद यूपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं सोहन के शव को अंत्यपरीक्षण के लिये रॉबर्टस गंज भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
घर के परिजनों के मुताबिक सोहन 15 दिन पूर्व ही अपने घर से कमाने निकला था. गुरुवार को चुंदी गांव में शव को पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि सोहन साह एक मिलनसार, मृदुभाषी तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेनेवाला व्यक्ति था. घटना के बाद कई लोगों ने मृतक घर जाकर शोक सांत्वना व्यक्त की.