अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गुरुवार को गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ के तहत पूरे जिले के एक हजार घरों में एक ही समय में गायत्री यज्ञ कराया जायेगा. गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने बताया कि गायत्री परिवार का यह विश्वव्यापी अभियान है. 23 मई को एक साथ 24 लाख घरों में यज्ञ संपन्न कराने का लक्ष्य है. इसी परिप्रेक्ष्य में गढ़वा जिले में एक हजार नये घरों मेंं गायत्री यज्ञ कराने का लक्ष्य है. इसके लिए गायत्री परिवार के महिला-पुरूष कार्यकर्ता सुबह आठ बजे से 12 बजे के बीच यज्ञ संपन्न करायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति को घर-घर पहुंचाया जायेगा. इसके तहत लोगों को अपनी दिनचर्या में यज्ञ और उपासना को अशामिल करना बताया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ स्थल कल्याणपुर और निमिया स्थान प्रज्ञा संस्थान से होगी. इसके बाद गायत्री परिजन अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में लोगों के घर जाकर यज्ञ संपन्न करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है