Loading election data...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा ने पांच गोल्ड समेत आठ मेडल जीते

उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा ने पांच गोल्ड समेत आठ मेडल जीते

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:16 PM

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के बच्चों ने अपना परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने पांच गोल्ड सहित कुल 8 मेडल प्राप्त किये. लड़कों के 200 मीटर की दौड़ में कृष्णा यादव और बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी, 800 मीटर की दौड़ में अभिषेक टोप्पो व ऊंची कूद में संजू कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि गुलनाज प्रवीण की कप्तानी में कबड्डी में भी गोल्ड मेडल मिला. वहीं 100 मीटर की दौड़ में गुलनाज प्रवीण, लंबी कूद में पूजा कुमारी व बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में लक्की कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये. उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. विद्यालय परिवार की ओर से भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. राकेश कुमार चौबे ने कार्यक्रम को संचालित और संबोधित किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी, राम नंदन बैठा, सहायक शिक्षक राकेश कुमार चौबे और उदय कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version