17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा सप्ताह को लेकर जायंट्स ग्रुप की बैठक, होंगे कई कार्यक्रम

सेवा सप्ताह को लेकर जायंट्स ग्रुप की बैठक, होंगे कई कार्यक्रम

जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में ज्ञान निकेतन स्कूल में अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जायंट्स सेवा सप्ताह-2024 के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 17 सितंबर को दिन के 11 बजे रंका मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, 18 सितंबर को नामधारी महाविद्यालय के सभागार में 11:00 बजे से अंगदान पर सेमिनार, 19 सितंबर को रंका मोड़ पर 11:00 बजे से पौधा वितरण, 20 सितंबर को ज्ञान निकेतन स्कूल में 11:00 बजे से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 21 सितंबर को कल्याणपुर गांव में मच्छरदानी तथा वस्त्र वितरण, 22 सितंबर को 7:00 बजे सुबह रंका मोड़ से स्वच्छता अभियान तथा शाम में ज्ञान निकेतन स्कूल में समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रशासनिक निदेशक मोजिबुद्दीन खान ने अब तक किये गये कार्यक्रामों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक का संचालन विनोद कमलापुरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शौकत खान ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन आठ के निवर्तमान अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, मदन प्रसाद केशरी, स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, जायंट्स ग्रुप गढ़वा के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश केशरी, प्रशासनिक निदेशक मोजिबुद्दीन खान, वित्त निदेशक अशोक केशरी, ध्रुव केशरी, विनोद गुप्ता, राजीव रंजन अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनोज केशरी (सन रेडियो), चंद्रभूषण सिन्हा, डॉ बीरेंद्र कुमार, शौकत खान, चंदन चंद्रवंशी, मनदीप सोनी, अरुण कुमार प्रसाद, संतोष कुमार मेहता, विजय केशरी व लखन केशरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें